अकोलामहाराष्ट्र

रेलवे का 131.90 करोड रू. का राजस्व

भुसावल विभाग का उपक्रम

अकोला/ दि. 21– मध्य रेल के भुसावल विभाग ने जनवरी में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय राजस्व वृध्दि दर्शाते हुए 131.90 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त किया है. जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है. यह वृध्दि भुसावल मंडल की टीम भावना के कारण संभव हुई है. इस वर्ष जनवरी में मंडल ने 74. 27 करोड रूपए का यात्री राजस्व, 7.29 करोड रूपए का अन्य कोचिंग राजस्व 50.34 करोड रूपए का माल यातायात राजस्व और 2.87 करोड रूपए का विविध राजस्व अर्जित किया. भुसावल मंडल ने टिकट जांच अभियान के माध्यम से 69, 000 मामलों में 4.74 करोड रूपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त किया है. जो पिछले वर्ष की तुलना में 34.66 प्रतिशत अधिक है. भुसावल मंडल ने जनवरी 2025 में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.
अकोला में टाइल स्टोर : – अकोला और मनमाड में मोबाइल और एसेसरीज कियोस्क, अकोला, शेगांव और मनमाड में पूजा समग्र कियोस्क और भुसावल विभाग के अकोला में टेक्सटाइल स्टोर का अनुबंध ई-नीलामी के माध्यम से दिया गया. इससे यात्रियों को आवश्यक वस्तुएं खरीदना और भी सुविधाजनक हो जाएगा.
* अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई सुविधाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नांदुरा स्टेश पर एक नया टिकट बुकिंग ऑफिस तैयार किया गया. भुसावल स्टेशन पर महिलाओं और बच्चों के लिए बेबी फीडिंग रूम की स्थापना की गई है. नाशिक रोड, अमरावती, चालीसगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, अकोला, शेगांव और बडनेरा स्टेशनों पर डिजिटल डिस्पले सिस्टम स्थापना के लिए अनुबंध दिया गया है. प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों से केवल वैध और उचित टिकट का उपयोग करने का आग्रह किया गया है और यूटीएस ऐप का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी गई है.

Back to top button