महाराष्ट्र

राज्य में बारिश को लगा ब्रेक

कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

पुणे/ दि.२२ – राज्य में पिछले सप्ताह हुई जोरदार बारिश ने फिलहाल ब्रेक ले लिया है. किंतु आगामी चार से पांच दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश की संभावना मौसम विभाग व्दार जताई गई है. फिलहाल देश के उत्तर पूर्व क्षेत्र में बारिश हो रही है. राज्य के किनारे पट्टे से केरल के किनारी पट्टे तक कम दबाव का पट्टा पिछले सप्ताह कार्यरत था. पश्चिम की ओर से हवा समुद्र से बडे प्रमाण में भाप भूभाग की ओर ला रही थी जिसकी वजह से कोकण और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश हुई थी. मध्य महाराष्ट्र के पश्चिम विभाग के घाट क्षेत्रों में बडे प्रमाण में बारिश दर्ज की गई. बंगाल के उपसागर में कम दबाव का क्षेत्र रहने की वजह से विदर्भ व मराठवाडा के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई.

Related Articles

Back to top button