राज्य में आज-कल बारिश का अनुमान

शुक्रवार से तेज हो सकती है ग्रीष्मलहर

पुना/दि.27– राज्य में आगामी 2 दिन अकाल बारिश बरसने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. मौसम विभाग की माने तो कोंकण व मध्य महाराष्ट्र में बारिश का जोर अधिक रहेगा. इसके बाद अगले 5 दिनों के लिए राज्य में ग्रीष्मलहर और तेज होने की संभावना है. 2 मई के बाद मौसम का पारा कम होने का अनुमान है.
अरब सागर में चक्रीय स्थिति बनी है. वहीं हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी चक्रावार सक्रिय रहने से राज्य में आगामी 48 घंटे में अकाल बारिश बरस सकती है. इसमें रत्नागिरी, सिंधुदूर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, लातूर, उस्मानाबाद इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश बरसने का अनुमान है, तो जलगांव, नासिक, नगर क्षेत्र में तेज ग्रीष्मलहर का कहर बरपेगा. 2 मई तक विदर्भ सहित मध्य महाराष्ट्र में ग्रीष्मलहर कायम रहेगी. विगत 24 घंटे में कोंकण में जोरदार बारिश हुई है. मध्य महाराष्ट्र में कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ अकाल बारिश का आगमन हुआ. वहीं मराठवाडा व विदर्भ मेें आसमान साफ नजर आया. क्षेत्र में मौसम का पारा 1 से 2 डिग्री तक बढ गया है. राज्य में मंगलवार को ब्रम्हपुरी का तापमान सर्वाधिक दर्ज हुआ. यहां मौसम का पारा 44.7 डिग्री सेल्सिअस दर्ज किया गया, तो सबसे कम तापमान महाबलेश्वर में दर्ज हुआ. यहां 18 डिग्री सेल्सिअस इतना तापमान दर्ज हुआ है.

Back to top button