राज्य में कल से चार दिन बारिश का अनुमान
मुंबई/दि.4– लोकसभा चुनाव के मैदान में राज्य में मौसम में बदलाव होगा. मार्च माह में गर्मी के चटके महसूस होने लगे जिसमें कुछ राहत मिलेगी. परंतु इससे किसानों का नुकसान होगा. राज्य में शुक्रवार से बेमौसम बारिश होगी. राज्य के अनेक जिले को सतर्क रहने का कहा गया है. राज्य में बेमौसम बारिश होने पर भी तापमान में 2 से 3 सेल्सिअस से वृध्दि होने की संभावना है.
* क्यों होगी बारिश
राज्य में हवा की द्रोणीय स्थिति निर्माण हो गई है. जिसके कारण राज्य मेें आद्रता का प्रमाण बढ गया है. आद्रता बढने के कारण चार दिन राज्य के कुछ जिले में कम बारिश तथा कुछ जिले में मूसलाधार बारिश होने की संभावना मुंबई मौसम विभाग ने व्यक्त की है. राज्य में मौसम बदलने पर तापमान बढेगा. इस समय राज्य का तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सिअस से बढेगा.
*ऐसी बनी रेखा
मौसम विभाग ने दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण तमिलनाडू से पूव विदर्भ तक हवा के नीचे स्तर पर एक द्रोणिका रेखा तैयार है.