राज्य में 29 अगस्त तक बारिश, दो दिन रेड अलर्ट
पुणे /दि.26– वर्तमान में कम दाब का क्षेत्र निर्माण होने से मानसून सक्रिय हो गया है. इस कारण राज्य में बारिश का जोर बढ रहा है. शनिवार और रविवार को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के पहाडी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई. जबकि उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाडा और पश्चिम विदर्भ में भी जोरदार बारिश हो रही है. रायगढ जिले सहित पुणे और सातारा जिले में दो दिन रेड अलर्ट जारी किया गया है. अन्य इलाको में बिजली की कडकडाहट के साथ मध्यम और जोरदार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शायी है.
राज्य में अगस्त माह की शुरुआत में बारिश नहीं हुई. लेकिन कुछ दिन बितने के बाद फिर से बारिश शुरु हो गई. झारखंड और आसपास के परिसर में कम दाब का क्षेत्र सक्रिय है. यह प्रणाली मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात राज्य की तरफ आने की संभावना है. उत्तर बंगाल के उपसागर में तूफान की स्थिति के कारण सोमवार को कम दाब का क्षेत्र निर्माण होने की संभावना है. राजस्थान के जेसलमेर से लेकर कोटा, खजुराहो में कम दाब का केंद्र, रांची से इशान्य बंगाल के उपसागर तक सक्रिय है. गुजरात से महाराष्ट्र की सीमा तक समांतर हवा का कम दाब का पट्टा तैयार हुआ है.
* आगामी दो दिन अलर्ट
– रेड अलर्ट : रायगढ, पुणे, सातारा.
– ऑरेंज अलर्ट : पालघर, ठाणे, रायगढ, रत्नागिरी, जलगांव, नाशिक.
– यलो अलर्ट : मुंबई, सिंधुदुर्ग, नंदूरबार, धुले, अहमदनगर, छत्रपति संभाजी नगर, जालना, बुलढाणा, अकोला.
* 29 अगस्त तक बारिश
राज्य में 29 अगस्त तक बारिश है. आगामी दो दिन कुछ क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पहाडी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होगी. संपूर्ण महाराष्ट्र में कुछ क्षेत्र में मूसलाधार, मध्यम और मामूली बारिश होगी.
– डॉ. अनुपम कश्यपी, वरिष्ठ मौसम विशेष