महाराष्ट्र

कल से मराठवाडा सहित विदर्भ में बारिश

बंगाल के उपसागर में कम दबाव का पट्टा सक्रिय

औरंगाबाद/ दि.२८ – पिछले चार दिनों से मौसम साफ होने की वजह से तापमान बढने लगा है. वहीं दूसरी ओर बंगाल के उपसागर में कम दबाव का पट्टा सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से 30 अगस्त से 5 सितंबर तक मराठवाडा तथा विदर्भ में बारिश के लिए पोषक वातावरण तैयार हो रहा है जिसमें बारिश की संभावनाएं व्यक्त की गई है.
अगस्त के पहले पखवाडे में अत्यंत कम 11.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी तथा 16 से 23 अगस्त के बीच कुछ जगहों पर जोरदार तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. सप्ताहभर में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई. कुछ जगह बारिश के चलते खरीफ की फसल मूंग, उडद का नुकसान हुआ. विगत चार दिनों में जिन क्षेत्रों मे बारिश के लिए पोषक वातावरण तैयार हुआ वहां हल्की बारिश हुई बाकि जगहों पर पानी की एक बूंद भी नहीं गिरी. 1 से 27 अगस्त के दरमियान 168.4 मिमी बारिश अपेक्षित थी किंतु उसकी तुलना में 123.5 यानि 73.3 प्रतिशत बारिश हुई. मानसून खत्म होने तीन महीने बीत गए जिसमें मराठवाडा के 879 में से 30 छोटे प्रकल्प आज भी भरे नहीं गए. 200 प्रकल्पों में 25 प्रतिशत से कम जलसंग्रह है.

Related Articles

Back to top button