राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की चेतावनी
मराठवाडा और विदर्भ में बारिश का येलो अलर्ट जारी
पुणे/दि.24– राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पुणे, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में मेघगर्जना और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में कहा गया कि कोंकण में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा.
मराठवाडा और पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवात हवा की स्थिति है. दक्षिणी छत्तीसगढ से विदर्भ, कर्नाटक से दक्षिणी केरल तक एक निम्न दबाव का पट्टा सक्रिय है. इसलिए राज्य में बारिश के लिए अनुकूल माहौल है. राज्य के विभिन्न क्षेत्र में बारिश, बदरीला मौसम और कडी धूप का वातावरण पिछले कुछ दिनों से दिख रहा है. इस बीच, मंगलवार को राज्य में अधिकतम तापमान मालेगांव में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान महाबलेश्वर में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा 24 से 27 अप्रैल के दौरान कोंकण कोंकण के सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगड, ठाणे और मुंबई जिलों में कुछ स्थानों पर और मुंबई जिले के कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी रहने की चेतावनी दी है. 24 और 25 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र और 24 से 27 अप्रैल के बीच मराठवाडा और विदर्भ में बिजली और गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह भी कहा गया है कि तेज हवा चलेगी.
प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
पुणे 39.6, जलगांव 40.8, कोल्हापुर 37.9, महाबलेश्वर 32.4, मालेगांव 41.8, नासिक 38.2, सांगली 38.2, सातारा 38.4, सोलापुर 39.8, मुंबई 32.1, अलीबाग 32.1, रत्नागिरी 34.6, डहाणू 34.5, छत्रपति संभाजीनगर 38.5, परभणी 39.1, अकोला 39.2, अमरावती 37.8, बुलडाणा 37.6, बह्मपुरी 40.8, चंद्रपुर 39, गोंदिया 36, नागपुर 37.8, वर्धा 39, यवतमाल 38.5.