-
राज्य के लिए मांगी पर्याप्त सहायता और वैक्सीन
मुंबई/दि.१४ – महाराष्ट्र में इस समय कोविड संक्रमण की स्थिति बेहद बिकट है. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा राज्य में पंद्रह दिनों का लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की गई है. जिसका समर्थन करते हुए मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर राज्य की स्थिति के संदर्भ में चिंता व्यक्त की है. साथ ही राज्य के लिए पांच प्रमुख मांगे भी पीएम मोदी के समक्ष रखी है.
पीएम मोदी के नाम लिखे गये पत्र में राज ठाकरे ने कहा है कि, जब से कोविड वायरस का संक्रमण शुरू हुआ है, तब से इसका सर्वाधिक प्रभाव महाराष्ट्र को ही भुगतना पडा है और इस समय तक दुर्भाग्य से समूचे देश में सर्वाधिक कोविड संक्रमित महाराष्ट्र राज्य में ही पाये गये है. ऐसे में महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुके है. जिसकी वजह से हालात को नियंत्रित करने हेतु राज्य सरकार को लॉकडाउन लगाये जाने का फैसला लेना पडा. किंतु यह स्थायी उपाय नहीं है. लेकिन यदि महाराष्ट्र को केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त संख्या में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं करायी जाती है, तो फिर राज्य सरकार के सामने और कोई दूसरा पर्याय भी नहीं बचता है. ऐसे में महाराष्ट्र को शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन उपलब्ध करायी जानी चाहिए, ताकि सभी लोगोें में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा की जा सके. इसके लिए महाराष्ट्र को स्वतंत्र तौर पर वैक्सीन खरीदने की अनुमति दी जाये और राज्य की निजी संस्थाएं भी वैक्सीन खरीद सके. साथ ही सीरम कंपनी को महाराष्ट्र में कुछ नियमों व शर्तों के अधीन वैक्सीन बिक्री की अनुमति दी जाये और वैक्सीन की आपूर्ति समय पर हो, इस हेतु हाफकीन व हिंदुस्थान एंटीबायोटिक जैसी कंपनियों को भी वैक्सीन के उत्पादन की अनुमति दी जाये. इसके अलावा कोरोना पर इलाज हेतु आवश्यक रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित ऑक्सिजन का पर्याप्त स्टॉक राज्य में उपलब्ध हो. इस हेतु राज्य सरकार को आवश्यक कदम उठाये जाने की स्वतंत्रता दी जाये.