महाराष्ट्र

नागपुर के राज मिश्रा व आदित साहू रहे विदर्भ से टॉपर

आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम हुआ घोषित

नागपुर/दि.7 – कॉन्सिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट यानि आईसीएसई द्वारा ली गई कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे कल सोमवार को 6 मई को घोषित किये गये. जिसमें से कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में नागपुर के राज गणेश मिश्रा ने 99.20 फीसद तथा कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा मेें आदित गणेश साहू ने 90.25 फीसद अंकों के साथ समूचे विदर्भ क्षेत्र से अव्वल स्थान प्राप्त किया है.

कक्षा 10 वीं की परीक्षा में विदर्भ क्षेत्र से टॉपर रहने वाले राज मिश्रा व आदित साहू नागपुर की सीडीएस शाला के विद्यार्थी है. नागपुर शहर में आईसीएसई बोर्ड की 4 शालाएं है. जिनमें से चंदादेवी सराफ स्कूल (सीबीएस) तथा एमएसबी इंस्टीट्यूट में कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं तथा सेवंथ डे स्कूल व मेरी पॉस्पिन्स स्कूल में कक्षा 10 वीं के पाठ्यक्रमों की पढाई होती है. इन चारों शालाओं के विद्यार्थियों ने आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है.

Related Articles

Back to top button