महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज ठाकरे ने की फडणवीस से भेंट

सागर बंगले पर एक घंटा चली बैठक

मुंंबई/दि.29- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे आज राज्य के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने हेतु उनके सरकारी निवासस्थान सागर बंगले पर पहुंचे. जहां पर दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा चली. हालांकि इस मुलाकात की वजह और ब्यौरे को लेकर अब तक कोई जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आयी है. लेकिन इस मुलाकात की वजह से राजनीतिक क्षेत्र में एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. साथ ही कई तरह के तर्क-विर्तक लगाये जा रहे है. जिसमें माना जा रहा है कि, संभवत: मुंबई महानगर पालिका के अगले चुनाव को ध्यान में रखते हुए दोनों नेताओं की यह मुलाकात हुई है.
बता दें कि, शल्यक्रिया होने के बाद कुछ समय तक आराम करने पश्चात राज ठाकरे एक बार फिर पहले की तरह सक्रिय हो गये है और वे हाल ही में मनसे के सदस्यता पंजीयन अभियान हेतु पुणे पहुंचे थे. पश्चात वे सोमवार की सुबह डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने हेतु उनके सरकारी बंगले पर पहुंचे. इस मुलाकात को लेकर दोनोें नेताओं की ओर से अच्छी-खासी गुप्तता रखी गई. जिसके चलते इस बैठक को लेकर चर्चाओं और कयासों का दौर शुरू हो गया है.

 

Back to top button