भाजपा का एजेंडा चला रहे राज ठाकरे
राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने साधा निशाना
मुंबई/दि.29– इस समय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे एक तरह से भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा चला रहे है और राज ठाकरे के बयानों को देखते हुए लग रहा है मानों भाजपा द्वारा राज ठाकरे पर इसे लेकर कोई बडी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस आशय का संदेह उपस्थित करते हुए राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने कहा कि, यदि भविष्य में भाजपा और मनसे एकसाथ आते है, तो आज दिखाई देनेवाला राज ठाकरे का स्वतंत्र अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, राज ठाकरे द्वारा लाउडस्पीकर को लेकर अपनाई गई भूमिका और अब 1 मई को औरंगाबाद में होने जा रही उनकी सभा को देखते हुए इस समय राज्य में राजनीतिक वातावरण जमकर तपा हुआ है और जमकर आरोप-प्रत्यारोप के दौर चल रहे है. वहीं अब इस मामले को लेकर राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने राज ठाकरे पर निशाना साधा है. ज्ञात रहे कि, राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में दी जानेवाली अजान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने हेतु 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया था. अन्यथा लाउडस्पीकर पर दोगुना तेज आवाज में हनुमान चालीसा पढने की चेतावनी दी थी. जिसे लेकर राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात ने कहा कि, इस समय राज ठाकरे द्वारा भाजपा के एजेंडे को आगे बढाते हुए विभिन्न समाजों व धर्मों के लोगों के बीच तनाव व नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है, जो कि, पूरी तरह से गलत है. वहीं अब सभी की निगाहें आगामी 1 मई को औरंगाबाद में होने जा रही राज ठाकरे की सभा की ओर लगी हुई है. जहां लंबे इंतजार के बाद पुलिस ने कई नियमों व शर्तों के साथ राज ठाकरे की सभा को अपनी अनुमति प्रदान की है.