महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सम्मेद शिखरजी पर राज ठाकरे का सपोर्ट

पहली बार बोले

मुंबई/ दि.5 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने जैन समाज के तीर्थ सम्मेद शिखरजी पर जैन बंधुओं की मांग का खुलकर समर्थन किया है. इस विषय पर ठाकरे ने पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विट कर कहा कि, झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित सम्मेद शिखर जैन धर्मियों का पवित्र स्थल है. इस धार्मिक स्थल को पर्यटन का दर्जा न दे. एक बार पर्यटन स्थल के रुप में घोषित होने पर वहां जैन धर्म को जो बाते मान्य नहीं है, ऐसी अनेक बाते होगी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैन बांधवों की मांग से सहमत है. केंद्र सरकार से इस बारे में हस्तक्षेप कर झारखंड सरकार का निर्णय पीछे लेने को कहने की मांग भी राज ठाकरे ने की. उल्लेखनीय है कि, झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ जैन समाज देशभर में मोर्चा, प्रदर्शन कर रहा है. उसी प्रकार पारसनाथ पर्वतराज जैन समाज का तीर्थस्थल है. यहां जैन समाज के 20 तीर्थनकर मोक्ष प्राप्त हुए हैं. उसी प्रकार समाज के एक बडे मुनीवर अज्ञेय सागरजी का सम्मेद शिखरजी विषय को लेकर आमरण अनशन के कारण देवलोक गमन हो गया है.

Back to top button