मनसे के अध्यक्ष पद पर राज ठाकरे की सर्वसम्मति से नियुक्ति
मुंबई/दि.14– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. इस बैठक में मनसे के अध्यक्ष पद पर राज ठाकरे की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई है. पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था. पार्टी अंतर्गत संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में राज ठाकरे की फिर से मनसे के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है. चुनाव आयोग के अधिकारी के सामने यह चुनाव प्रक्रिया ली गई. अब राज ठाकरे आगामी चार वर्ष के लिए यानि 2028 तक मनसे के अध्यक्ष रहनेवाले है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष पद पर राज ठाकरे ही रहनेवाले है. गुरुवार को पार्टी की हुई विशेष बैठक में उनके नाम पर फिर से मुहर लगाई गई है. पार्टी के नेता बाला नांदगांवकर ने इस संदर्भ में प्रस्ताव आज बैठक में प्रस्तुत किया था. इसका नितिन सरदेसाई ने अनुमोदन दिया. 2023 से 2028 की कालावधि तक उनकी पार्टी के अध्यक्ष के रुप में नियुक्ति की गई है. इसके अलावा और दो प्रस्ताव इस बैठक में मंजूर किए गए है. इसमें अनुशासन का उल्लंघन और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेने के अधिकार भी राज ठाकरे के ही रहेगे. साथ ही पार्टी की नियुक्तियां करने के संदर्भ में भी प्रस्ताव मंजूर करते हुए इसके सर्वाधिकार राज ठाकरे को दिए गए है. इस बार लोकसभा चुनाव में मनसे ने महागठबंधन को बिना शर्त के समर्थन दिया था. राज ठाकरे ने पुणे में मुरलीधर मोहोड, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में नारायण राणे, ठाणे में नरेश म्हस्के के लिए सभा ली थी. यह तीनों उम्मीदवार निर्वाचित भी हुए. अब विधानसभा चुनाव के लिए मनसे द्वारा जोरदार तैयारी शुरु की गई है. साथ ही इस विधानसभा चुनाव के लिए मनसे की भूमिका क्या रहेगी, इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत है.