मुंबई/दि.19– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे के हाथों आज मुंबई में विभिन्न स्थानों पर पार्टी की शाखाओं का उदघाटन किया गया. इस समय गोरेगांव में शाखा क्रमांक 40 के उद्घाटन समारोह हेतु एक व्यासपीठ बनाया गया था. जहां पर राज ठाकरे के आते ही अचानक उनके पास पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं की जबर्दस्त भीडभाड हो गई. जिसकी वजह से व्यासपीठ का एक हिस्सा अचानक टूट गया और कुछ महिलाएं व्यासपीठ से नीचे गिर पडी. पश्चात मनसे कार्यकर्ताओं ने इन महिलाओं को वहां से बाहर निकाला. सौभाग्य से किसी भी महिला को कोई गंभीर चोटें नहीं लगी है. पश्चात हालात सामान्य होने पर राज ठाकरे ने उपस्थितों को संबोधित भी किया और मनसे की शाखा में अपनी समस्या लेकर आनेवाले प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि, मनसे की शाखाओं ने राजनीतिक दूकान नहीं, बल्कि न्यायालय की तरह काम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने सरकारी तारीख की बजाय पंचाग तिथी के अनुसार शिवजयंती का उत्सव मनाने की भी बात कही. उन्होनें कहा कि, होली, दीपावली व गणेशोत्सव की तरह शिवजयंती भी महाराष्ट्र की जनता के लिए किसी पर्व या त्यौहार की तरह है. जिसे अन्य त्यौहारों की तरह तिथी के अनुसार ही मनाया जाना चाहिए.