मुंबई/ दि.18 – मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को बडी राहत मिली है. परली कोर्ट ने राज ठाकरे का गिरफ्तारी वारंट रद्द किया है. राज ठाकरे पर भडकावू वक्तव्य करने का मामला दर्ज किया गया था. इस प्रकरण में अदालत में सुनवाई हुई थी. दो सुनवाई के दौरान राज ठाकरे अदालत में अनुपस्थित थे. इस कारण अदालत में उनके विरोध में पकड वारंट जारी किया था. वारंट जारी होने के बाद राज ठाकरे आज अदालत में पेश हुए. इस अवसर पर राज ठाकरे के वकील व्दारा किये गए युक्तिवाद के बाद अदालत ने यह पकड वारंट रद्द किया है.
गैर जमानती वारंट जारी किये जाने के बाद राज ठाकरे आज परली कोर्ट में हाजिर हुए. सुबह 11 बजे राज ठाकरे अदालत में पेश होने के बाद उनके वकील ने जोरदार युक्तिवाद कर पकड वारंट रद्द करने की मांग की. पश्चात अदालत ने यह वारंट रद्द कर दिया. अदालत ने गिरफ्तारी वारंट रद्द करते हुए राज ठाकरे को 500 रुपए जुर्माना ठोका. इस प्रकरण में अब आगामी 23 जनवरी को सुनवाई होगी. ऐसा उनके वकील ने कहा.
इस कारण अनुपस्थित रहे
कोरोना काल था और लिलावती अस्पताल में भर्ती रहने से राज ठाकरे अदालत में उपस्थित नहीं रह पाये थे. आज वह उपस्थित हुए है, इस कारण उनका गिरफ्तारी वारंट रद्द करने बाबत युक्तिवाद राज ठाकरे के वकिल ने किया. पश्चात कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया. इस प्रकरण में अदालत ने कोई पूछताछ नहीं की, ऐसा भी राज ठाकरे के वकील ने कहा.
वारंट रद्द होते ही जल्लोष
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का गिरफ्तारी वारंट रद्द होने के बाद वह अदालत के बाहर आ गए. इस समय मनसे कार्यकर्ताओं ने जोरदार जल्लोश किया. राज साहब जिंदाबाद, राज ठाकरे आगे गढो हम तुम्हारे साथ है. जैसी नारेबाजी कार्यकर्ताओं ने की. सुनवाई के बाद राज ठाकरे कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से संवाद कर मुंबई की ओर जाने के लिए निकले.