मुंबई/दि.13– मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को कुछ दिन पूर्व बेनामी खत भेजते हुए धमकी दी गई थी. जिसे लेकर मिली शिकायत व जानकारी के बाद राज ठाकरे की सुरक्षा व्यवस्था को बढा दिया गया है और पुलिस प्रशासन ने तमाम सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.
बता दें कि, गत रोज ही मनसे नेता बाला नांदगांवकर ने राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील तथा मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए उन्हें राज ठाकरे को बेनामी खत के जरिये धमकी मिलने के संदर्भ में जानकारी दी थी और राज ठाकरे की सुरक्षा व्यवस्था को बढाने की मांग की थी.