
अमरावती/दि.6-अग्रवाल महिला मंडल की ओर से नित्य नये उपक्रमों का आयोजन कर समाज के हर वर्ग को जोडने की कोशिश की जा रही है. राजस्थानी त्योहार गणगौर के उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा इस वर्ष घूमर महोत्सव के तहत महिलाएं व युवतियों को घूमर नृत्य प्रशिक्षण का ऑनलाइन व ऑफलाइन पद्धति से आयोजन किया है. यह प्रशिक्षण वर्ग 21 मार्च से आरंभ होंगे. जयपुर निवासी सुविख्यात घूमर कोरियोग्राफर मोनिका शेखावत द्वारा 21 मार्च से कुल 21 दिनों का घूमर नृत्य प्रशिक्षण देंगी.
अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित घूमर महोत्सव अंतर्गत राजस्थानी त्योहार गणगौर के महत्व को देखते हुए यह प्रशिक्षण वर्ग लिया जा रहा है. शहर में पहली बार आयोजित 21 दिवसीय घूमर कार्यशाला में 14 दिन सखियों को ऑनलाइन व 7 दिन ऑफलाइन प्रक्षिक्षण दिया जाएगा. 21 दिनों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद अंतिम दिन मैगा शो का आयोजन होगा. जिसमें जितने प्रक्षिणार्थी रहेंगे उनका एक साथ आधे घंटे का नॉन स्टॉप घूमर नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत होगा. आकर्षक की बात यह है कि मोनिका शेखावत खुद सबके साथ घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगी. इस अवसर पर बेहतरीन घूमर डान्सर को पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जायेगा. पहले पुरस्कार स्वरुप 1 ग्राम सोने का सिक्का व दूसरा पुरस्कार 50 ग्राम चांदी का सिक्का, तीसरा पुरस्कारडिनर सेट और बाकी भी अनेकों पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. जिसमें मुख्य रुप से बेस्ट ड्रेस, बेस्ट एनर्जी, बेस्ट डान्स, बेस्ट स्माइल का समावेश होगा. ज्यादा से ज्यादा महिलाओं ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन आयोजकों ने किया है. घूमर नृत्य हम जीवन में कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं और हर उम्र वाली महिला यह सीख सकती है, यह मौका हर समाज की महिलाएं ले सकती है, यह कहते हुए 21 मार्च से शुरू हो रहे उपक्रम का अधिक से अधिक महिलाओं ने लाभ लेने का आवाहन अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा माधुरी छावछरिया (8999542740), सचिव अनिता अग्रवाल (94208 34130), कोषाध्यक्ष सीमा गनेडीवाल (84597 23734) ने किया है. अधिक जानकारी के लिए इन सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं.