बुलढाणामहाराष्ट्र

विधायक मनोज कायंदे की जीत को राजेंंद्र शिंगणे ने हाईकोर्ट में दी चुनौती

विधायक कायंदे को नोटिस, तीन सप्ताह में देना होगा जवाब

सिंधखेड राजा/ दि.19– कांग्रेस महाविकास आघाडी के पराजित उम्मीदवारों ने नागपुर बेंच में याचिका दाखिल कर चुनाव आयोग द्बारा ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने से पहले अधिसूचना जारी नहीं करने सहित अन्य मुद्दों पर आपत्ति जताई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने सिंधखेड राजा विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे. विधायक मनोज कायंदे के खिलाफ यह चुनाव याचिका दायर की है. इसमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया गया है.
डॉ. शिंगणे की याचिका पर न्यायाधीश वृषाली जोशी और न्यायाधीश प्रवीण पाटिल की पीठ ने सुनवाई की. बुधवार को हुई सुनवाई के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) के विधायक मनोज कायंदे को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें तीन सप्ताह के भीतर लिखित जवाब देने का आदेश दिया गया है.् याचिका मेें आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग ने इवीएम के माध्यम से चुनाव कराने से पहले कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की.
चुनाव आयोग ने ईवीएम से चुनाव कराने संबंधी कोई अधिसूचना जारी नहीं की और हारने वाले उम्मीदवारों को सीसीटीवी फुटेज तथा फार्म नं. 17 नहीं दिया जाता. इसके अलावा विविपैट की गिनती भी नहीं की जाती. अदालत ने चुनाव आयोग और अन्य प्रतिवादियों के नाम हटाते हुए केवल विजयी उम्मीदवार को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर जवाब देने का आदेश दिया. याचिकाकर्ता की ओर से एड.् आकाश मून और एड. पवन डहाट ने पैरवी की.

 

Back to top button