राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार वितरण समारोह 21 मई को
21 से 27 मई तक मनाया जाएगा किसान सम्मान सप्ताह

* अंगोडा गांव से होगी शुरुआत, 21 किसानों का होगा चयन
* पत्रकार परिषद में अध्यक्ष प्रकाश साबले ने दी जानकारी
अमरावती/दि.24 – पिछले 19 सालों से राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के स्मृतिदिन यानि 21 मई को राज्य के प्रगतीशिल किसानों को राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार प्रदान किये जा रहे है. इस वर्ष भी राज्य के प्रगतीशिल किसानों को 21 मई को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे. साथ ही 21 से 27 मई तक किसान सम्मान सप्ताह के रुप में मनाया जाएगा, 27 मई को राजीव गांधी किसान सद्भावना पुरस्कार प्रदान कर सप्ताह का समापन होगा. राज्य के कुल 21 किसान इस पुरस्कार के लिए चयनीत किये जाने वाले है, ऐसी जानकारी राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश साबले ने आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
पत्रकार परिषद में प्रकाश साबले ने बताया कि, 21 मई यह देश के पूर्व प्रधानमंत्री व विज्ञान क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी का स्मृतिदिन है. यह दिन राज्य के प्रगतिशिल किसानों का सम्मान राज्यस्तरीय राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार देकर मनाया जाता है. वर्ष 2007 से यह उपक्रम जारी है. यह 19 वां वर्ष है. अब तक 270 प्रगतिशिल किसान, कृषि कंपनी, खेतिहर मजदूर, कृषि वैज्ञानिक, कृषि उद्योजक, कृषि पत्रकार, महिला किसान को सम्मानित किया गया है. ेराज्य के राजीव गांधी पुरस्कार प्राप्त 128 किसानों को अब तक राज्य शासन का कृषि पुरस्कार घोषित हुआ है. 21 से 27 मई 2025 तक किसान सम्मान सप्ताह के रुप में मनाया जाएगा. इस वर्ष के राज्यस्तरीय पुरस्कार समारोह की शुरुआत 21 मई को सुबह 9 बजे बैलजोडी पूजन से होगी. इस समारोह की शुरुआत अमरावती तहसील के अंगोडा गांव से उत्कृष्ठ बैलजोडी संचालक किसान का सम्मान व बैलजोडी का पूजन कर की जाएगी. इस समारोह का समापन 27 मई को राजीव गांधी किसान सद्भावना पुरस्कार देकर होगा. इस समारोह का आयोजन राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान की तरफ से हो रहा है. संपूर्ण राज्य से कुल 21 किसानों का इस पुरस्कार के लिए चयन होगा. इस वर्ष विशेष कृषि पुरस्कार दिया जाने वाला है. राजीव गांधी कृषि प्रतिष्ठान ने किसानों का चयन करने के लिए राज्य शासन के जीजामाता कृषि भूषण पुरस्कार प्राप्त महिला किसान व ग्रामगीताचार्य पोर्णिमाताई सवाई की अध्यक्षता में 16 कृषि तज्ञों की किसान चयन समिति नियुक्त की है. यह समिति 10 मई तक किसानों के खेत में पहुंचकर किसानों का चयन करने वाली है. यह समिति 10 मान्यवरों ने नियुक्ति की है. पुरस्कार प्राप्त किसानों को सम्मान चिन्ह, राजीव गांधी की प्रतिमा, मानधन, प्रमाणपत्र, सम्मान की वस्तु प्रदान की जाएगी. इस पुरस्कार के लिए राज्य के करीबन 300 प्रस्ताव आना अपेक्षित है. सभी किसान बंधुओं द्वारा 21 मई को स्वर्गीय राजीव गांधी को अभिवादन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. जिन किसानों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया जाएगा, उन किसानों को सपत्नीक सम्मानित किया जाएगा. पत्रकार परिषद में पोर्णिमाताई सवाई, काशीनाथ फुटाणे, डॉ. दिलीप काले, जयसिंग देशमुख, रोशन हाडोले, भैयासाहेब निचल, भैयासाहब मेटकर, मिलिंद फालके, प्रशांत डहाणे, अविनाश पांडे, अनिल ठाकरे, जावेद खान, प्रा. हेमंत डिके, प्रा. अमर तायडे, नामदेव वैद्य उपस्थित थे.