महाराष्ट्र

राजीव कपूर का हार्टअटैक से हुआ निधन

राम तेरी गंगा मैली थी यादगार फिल्म

मुंबई/दि.९ – बॉलीवुड में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल, एक्टर राजीव कपूर का हार्टअटैक से निधन हो गया है. राजीव कपूर बॉलीवुड के ग्रेट शो मैन राज कपूर के बेटे थे. रणधीर कपूर और ऋषि कपूर उनके बड़े भाई थे. शम्मी कपूर और शशि कपूर उनके चाचा थे. राजीव कपूर के निधन की जानकारी नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है. राजीव कपूर के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. नीतू कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 58 साल की उम्र में राजीव कपूर का निधन हो गया. राजीव कपूर के निधन के बाद से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. लगातार बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, एक्टर राजीव कपूर ने 1983 में एक जान हैं हम फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन राम तेरी गंगा मैली उनकी सबसे यादगार फिल्म रही, जिसमें वह मंदाकिनी के साथ नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. राजीव कपूर का जन्म 25 अगस्त, 1962 को हुआ था. राजीव कपूर ने आसमान, लवर बॉय, जबरदस्त और हम तो चले परदेस जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन बतौर एक्टर उनका करियर चल नहीं सका और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं. राजीव कपूर ने बतौर डायरेक्टर 1996 में प्रेमग्रंथ फिल्म बनाई जबकि बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने 1999 में आ अब लौट चलें फिल्म बनाई थी.

Related Articles

Back to top button