महाराष्ट्र

रजनीश सेठ बने राज्य के पुलिस महानिदेशक

मुंबई/दि.19 – पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से चल रही खींचतान और कानूनी लडाई को विराम देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है. पिछले अप्रैल महीने से राज्य के सबसे परिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे जबकि रजनीश सेठ अब तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजीपी के पद पर तैनात थे. अदालत ने सरकार से पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति को लेकर 21 फरवरी तक फैसला लेने को कहा था.

Back to top button