अमरावतीमहाराष्ट्र

सुजान फार्मा बॉक्स क्रिकेट लीग में राजश्री ईश्वर रॉकर्स ने मारी बाजी

जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का आयोजन

अमरावती/दि.10-स्थानीय जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 7 और 8 दिसंबर के दौरान सुजान फार्मा बॉक्स क्रिकेट लीग 2024 का आयोजन लॉर्ड्स बिग बॉक्स टर्फ ओल्ड बायपास रोड यहां किया गया था. यह स्पर्धा जिले के केमिस्ट भाईयों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रखी गई थी. इस स्पर्धा के तीसरे संस्करण का उद्घाटन 7 दिसंबर को राज्य संगठन के सदस्य प्रवीण देशमुख, जोन अध्यक्ष संजय बोबडे, जोन सदस्य दीपक सोमैया, जिला अध्यक्ष सौरभ मालानी, सचिव राजाभाई नानवानी की उपस्थिति में किया गया. स्पर्धा 10 टीमों के 90 खिलाडियों ने सहभाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
लीग मैचों के बाद 8 टीमें अर्चना अवेंजर्स, श्रीकृपा मास्टर्स, फार्मसिस्ट विजन, विजया रॉयल किंग्स, सदफ राइजिंग केमिस्ट, राजश्री ईश्वर रॉकर्स और रूक्मिणी नगर डेयर डेविड्स नॉकआउट राउंड में पहुंची. अंतिम रोचक मुकाबला राजश्री ईश्वर रॉकर्स और सदफ रायजिंग केमिस्ट के बीच खेला गया. आखरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में राजश्री ईश्वर रॉकर्स ने बाजी मारकर जीत हासिल की. राजश्री ईश्वर रॉकर्स की ओर से मैन ऑफ द मैच का खिताब शशांक सिकची ने लगातार दूसरी बार उम्दा पारी खेलकर हासिल किया. राजश्री ईश्वर रॉकर्स को जबर्दस्त टक्कर देने के बावजूद सदफ राइजिंग केमिस्ट को उपविजेता पद पर संतोष करना पडा. वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में श्रीकृपा मास्टर्स ने विजय रॉयल किंग्स को पराजित किया. विजेता टीम को स्व. मुकुंद डोंगरकर स्मृति विजेता ट्राफी और नगद पुरस्कार डोंगरकर एंड सन्स के मिलिंद डोंगरकर की ओर से प्रदान किया गया.
अन्य पुरस्कारों में तनवीर पटेल (पटेल मेडिकल) की ओर से विजय राठी को मेन ऑफ द सीरिज, सुरेश और निखिल जैन (जैन मेडिकल)
की ओर से विजय राठी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, साबीर भाई ( इस्लाम मेडिकल) की ओर से मो. हाशिम को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और अनूज लढ्ढा (वैशाली मेडिकल एजेंसी) की ओर से गोविंदा केला को क्षेत्र रक्षक का पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं उभरते हुए खिलाडियों का खिताब श्रेय लढ्ढा तथा कुणाल कुचेरिया और एजलेस वंडर का खिताब इमरान अली को सुनील किंगरानी (सोनी एजेंसीज)द्बारा प्रदान किया गया. प्रा. सागर आंडे (आंडे मेडिकल) की ओर से अधिकतम चौके और छक्के लगाने का पुरस्कार क्रमश: चिराग किंगरानी और विजय राठी को दिया गया.
महिलाओं के लिए मैत्री मैच के साथ इस स्पर्धा का शुभारंभ किया गया. यह आयोजन केमीस्ट भाईयों और उनके परिवारों के एक विशेष अनुभव साबित हुआ. स्पर्धा उद्घाटन समारोह के दौरान केमीस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से स्व. इंदरलाल नानवानी, स्व. सुनील चिमोटे, स्व. मुकुंद डोंगरकर व स्व. तीर्थदास डोंगरकर को उनके परिवार वालों के बीच विनम्र आदरांजलि अर्पित की गई. इन विभूतियों ने क्रीडा, समाज और व्यवसाय क्षेत्र में अपनी निष्ठा और सेवा से बहुमूल्य योगदान दिया.
स्पर्धा के दौरान आनंद अग्रवाल की देखरेख में खानपान की व्यवस्था शानदार रही. वहीं अपनी कामेंंट्री टीम में मयूर मंधान, मिलिंद डोंगरकर, दीपक नथ्थानी, गोविंद गुप्ता, अमित चौधरी, मयूरेश भोके व आशीष जैन ने समां बांधा. स्पर्धा को सफल बनाने जिला केमीस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के स्पोर्ट कमेटी प्रमुख मनोज डफले, उप प्रमुख रितेश बूब, टेक्नीकल एक्सपर्टस प्रसन्न डांगे, शशांक सिकची, प्रचार समिति के गौरव राउल, अनुराग केला, कोषाध्यक्ष अमित झांबानी तथा क्रीडा समिति के सभी सदस्यों ने कडी मेहनत की और उन्होंने सभी केमीस्ट मित्र परिवारों से खिलाडियों का उत्साह बढाने और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में सक्रिय सहयोग दिए जाने की अपील की.

Back to top button