महाराष्ट्र

कृषि विधेयक को लेकर राजू शेट्टी हुए आक्रामक

बोले : हमारे पास पत्थर है और तुम्हारे पास कांच

मुंबई हिंस/दि.२१ – गत रोज राज्य सभा में कृषि क्षेत्र से संबंधित विधेयक मंजूर हो गये. जिनका विपक्षी दलों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है. इस संदर्भ में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजू शेट्टी ने ट्विटर के जरिये इन विधेयकोें की आलोचना की है. राजू शेट्टी ने ट्विटर के जरिये कहा है कि, पाशवी बहुमत के दम पर आप भले ही कानून बना लो, लेकिन आज के युग में बलीराजा को पाताल में गाडना इतना आसान नहीं है. आज हमारे पास पत्थर है, और तुम कांच के घर में रह रहे हो. उल्लेखनीय है कि, कृषि क्षेत्र से संबंधित दो विधेयक कल राज्यसभा में मंजूर हो गये. इस समय विपक्ष द्वारा सदन में जबर्दस्त हंगामा मचाया गया, लेकिन बावजूद इसके इन दोनों विधेयकों को ध्वनिमत से पारित किया गया.

Back to top button