-
भाजपा प्रत्याशी उपाध्याय ने लिया अपना नामांकन वापिस
-
कांग्रेस प्रत्याशी रजनी पाटील के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता खुला
मुंबई/दि.27 – कांग्रेस के कोटे से राज्यसभा सदस्य रहनेवाले राजीव सातव का निधन हो जाने के चलते रिक्त हुई सीट के लिए कराये जा रहे उपचुनाव से अपनी दावेदारी को पीछे लेने का निर्णय भाजपा द्वारा लिया गया और भाजपा प्रत्याशी संजय उपाध्याय द्वारा अपना नामांकन आवेदन पीछे लिया गया. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी रजनी पाटील का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो गया है. भाजपा द्वारा लिये गये इस निर्णय को राज्य की राजनीतिक परंपरा के लिहाज से एक बडा फैसला माना जा रहा है.
बता दें कि, हाल ही में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले व राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. जिसमें कांग्रेस नेताओें द्वारा कहा गया था कि, किसी सदस्य के निधन के बाद होनेवाले उपचुनाव में प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी नहीं खडा करने की महाराष्ट्र में परंपरा रही है. अत: इस चुनाव में भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार न उतारा जाये. कांग्रेस नेताओं द्वारा किये गये इस निवेदन का सम्मान करते हुए भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मैदान से हटाने का निर्णय लिया और संजय उपाध्याय के नामांकन को वापिस लेने की तैयारी दर्शायी. इस समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील भी बैठक में उपस्थित थे. भाजपा प्रत्याशी संजय उपाध्याय द्वारा अपना नामांकन वापिस लिये जाते ही कांग्रेस प्रत्याशी रजनी पाटील के निर्विरोध निर्वाचन की राह आसान हो गई है.