अकोलामहाराष्ट्र

रामनवमी की पूर्वसंध्या पर रामकथा का मंचन

जेसीआई अकोला यंगिस्तान का आयोजन

अकोला /दि 7– जेसीआई अकोला यंगिस्तान ने 5 अप्रैल 2025 को आरडीजी कॉलेज ग्राउंड में हमारे श्री राम – अनसुनी रामकथा नामक नाटक का आयोजन किया, जिसे खंडेलवाल सिल्वर द्वारा प्रायोजित किया गया और विट्ठल, बंसल क्लासेस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा सह-प्रायोजित किया गया. इस नाटक में दिव्यम सेरा, लेवल अप, वर्मा इन्वेस्टमेंट्स, श्रीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स, महावीर क्लिनिक, प्लाई बाजार, श्री गारमेंट्स, अवारन उद्योग, बी आर पाइप फिटिंग्स, चांडक पापड़, डेल्टा टीवीएस, लीना क्रिएशन, श्रीमतीजी और वस्त्रम द्वारा समर्थित किया.
अतिथि के रूप में विधायक वसंत खंडेलवाल और एसपी बच्चन सिंह , आरडीजी कॉलेज के ट्रस्टी- दिलीपराज गोयनका ने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति देकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई. विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इस नाटक में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और 1000 से अधिक दर्शकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
जेसी सीए गोविंद भाला की अध्यक्षता में जेसीआई अकोला यंगिस्तान के सदस्यों ने अथक परिश्रम किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया. नाटक हमारे श्री राम ने कुछ अनकही कहानियों को उजागर किया, जिसके माध्यम से सभी मंत्रमुग्ध हो गए.

Back to top button