रमजान ईद के पर्व में कोई बाधा नहीं पहुंचायेंगे
लाउडस्पीकर को लेकर थोडा ‘बैकफुट’ पर आये राज ठाकरे
* कल अक्षयतृतीया पर नहीं होगी सार्वजनिक महाआरती
मुंबई/दि.2– मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के जरिये होनेवाली अजान को बंद कराने हेतु आक्रामक भूमिका अपनाते हुए राज्य सरकार को अल्टीमेटम देनेवाले और राज्य सरकार सहित शिवसेना की मुश्किलें बढानेवाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अब अपनी भूमिका को थोडा नर्म किया है. राज ठाकरे ने गत रोज औरंगाबाद में हुई सभा में 4 मई से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के सामने दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा पढने का एक तरह से अपने मनसे सैनिकों को आदेश ही दिया था. लेकिन आज राज ठाकरे ने अकस्मात ही एक फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, कल 3 मई को रमजान ईद के पर्व में कोई बाधा उत्पन्न नहीं की जायेगी और 3 मई को किसी भी मस्जिद के सामने महाआरती या हनुमान चालीसा के पठन का आयोजन नहीं किया जायेगा.
इस संदर्भ में फेसबुक पर शेयर की गई अपनी पोस्ट में राज ठाकरे ने लिखा है कि, लाउडस्पीकर का विषय बिल्कुल भी धार्मिक नहीं है, बल्कि यह सामाजिक मुद्दा है और इसे लेकर आगे क्या करना है, वे इसकी जानकारी कल 3 मई को अपने ट्विट के जरिये सबके सामने रखेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कल 3 मई को मुस्लिमों द्वारा बडे आनंद के साथ ईद का पर्व मनाया जाये. इस हेतु उन्होंने कल अक्षयतृतीया के पर्व पर कहीं पर भी महाआरती या सार्वजनिक हनुमान चालीसा पाठ नहीं किया जायेगा. ऐसे में अब राज ठाकरे की इस भूमिका को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.