महाराष्ट्र

रामदास आठवले ने दिल्ली विधानसभा में 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

पार्टी चुनाव स्वतंत्र लडेगी

नई दिल्ली/दि. 11 – दिल्ली की राजनीति में अनेक पार्टी मैदान में उतरी है. एक तरफ इंडिया आघाडी के प्रमुख अलग-अलग चुनाव लडते रहते अब एनडीए के घटक दल वाले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) पार्टी में स्वतंत्र चुनाव लडने का नारा दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने 15 उम्मीदवारों के नाम के घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आरपीआई के उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की है. इसमें 15 उम्मीदवारों के नाम का समावेश है. इनमें सुलतानपुर माजरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लक्ष्मी, कोंडली निर्वाचन क्षेत्र से आशा कांबले, तिमरपुड विधानसभा क्षेत्र से दीपक चावला, पालम विधानसभा क्षेत्र से विरेंदर तिवारी, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से शुभी सक्सेना, प्रतापगंज विधानसभा क्षेत्र से रणजीत, लक्ष्मीनगर विधानसभा क्षेत्र से विजयपाल सिंह, नरीला विधानसभा क्षेत्र से कन्हैया, संगमविहार विधानसभा क्षेत्र से तजेंदरसिंह, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से राम नरेश निशाद, तुघलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से मंजूरअली, सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र से मनीषा, बदारपुर विधानसभा क्षेत्र से हर्षित त्यागी, चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से सचिन गुप्ता और मटियामहल विधानसभा क्षेत्र से मनोज कश्यप का समावेश है.

* केजरीवाल के विरोध में भी उतारा प्रत्याशी
आठवले की रिपाइं पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में भी उम्मीदवार मैदान में उतारा है. शुभी सक्सेना को नई दिल्ली विधानसभा निवारचन क्षेत्र से उम्मीदवारी दी गई है.

Back to top button