महाराष्ट्र

भोंगा विवाद में कुदे रामदास आठवले

मस्जिदों पर के भोंगों की सुरक्षा करेंगी रिपाई

* राज्य में किसी की दादागिरी नहीं चलेगी- आठवले
मुंबई/दि.3– राज ठाकरे ने 3 मई को रमजान ईद के कारण भोंगों को हाथ नहीं लगाएंगे, लेकिन 4 मई से भोंगे निकालने की चेतावनी दी. राज ठाकरे की यह भूमिका संविधान विरोधी रहने की बात कहते रिपब्लिकन पार्टी मस्जिदों पर के भोंगों की सुरक्षा करेंगी. पुलिस भी रिपाइं के कार्यकर्ताओं को सहकार्य करेें, ऐसी अपील रामदास आठवले ने की है. राज ठाकरे ने चेतावनी देने से मुस्लिम के कुछ व्यक्ति उन्हेें भडकावू जवाब देकर माहौल बिगडे, ऐसी भूमिका किसी भी व्यक्ति द्बारा लेना उचित नहीं है, यह अपील भी आठवले ने की.
मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर भाजप, मनसे व राष्ट्रवादी की कई सभाएं हुई. चुनाव के लिए सभी पार्टीयां तैयारी कर रही है. ऐसे मेें अब केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले के नेतृत्व में रिपब्लिकन पार्टी भी एक्टिव मोड में आ गई है. कल 4 मई को यदीं मस्जिदों पर के भोंगे उतारने के लिए कोई जोरजबर्दस्ती करता है, तो उसे रोकने के लिए रिपाइं के भीम सैनिक सामने खडे रहेंगे. राज्य में संविधान का राज्य है. यहां पर किसी की भी दादागिरी नहीं चलने दी जाएंगी, यह चेतावनी भी रिपाइं के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने जारी की है.

Related Articles

Back to top button