रामदास आठवले की ‘महाबोधी’ विहार को भेंट

मुंबई /दि.3– रिपाई (आठवले) अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को बिहार के बुद्धगया के महाबोधी विहार को भेंट दी तथा विहार के न्यास सदस्यों के चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने महाबोधी महाविहार बौद्धों के कब्जे में देने की मांग की.
पिछले अनेक माह से यहां बौद्ध भिक्खू का आंदोलन शुरु है. स्थानीय महाविहार बौद्धों के कब्जे में देने की मांग बौद्ध धर्मियों की है. महाराष्ट्र में अनेक जिलों में आंदोलन हो रहे है. पिछले सप्ताह में मंत्री आठवले ने बिहार के मुख्यमंत्री नितिशकुमार से भी इस मामले को लेकर मुलाकात की थी और महाविहार न्यास बौद्धों के कब्जे में देने बाबत चर्चा की थी. महाबोधी महाविहार न्यास के व्यवस्थापन ने रामदास आठवले का स्वागत किया. इस अवसर पर बुद्ध वंदना की गई. महाबोधी वृक्ष के नीचे देश-विदेश के बौद्ध भंते की उपस्थिति में रामदास आठवले ने सपत्नीक बुद्ध पूजा की.