महाराष्ट्र

‘मेरे बेटे की दुर्घटना कर उसे…’ कशेडी घाट का उल्लेख कर रामदास कदम ने किया बडा विधान

रामदास कदम के पुत्र तथा शिंदे गुट के विधायक योगेश कदम के वाहन की 6 जनवरी की रात हुई थी भीषण दुर्घटना

मुंबई/दि.11 – पूर्व मंत्री रामदास कदम के पुत्र व शिंदे गुट के विधायक योगेश कदम के वाहन की 6 जनवरी की रात भीषण दुर्घटना हुई थी. मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग पर पोलादपुर के पास कशेडीघाट में यह दुर्घटना घटी थी. इस दुर्घटना में विधायक योगेश कदम सहित चालक और तीन पुलिस जवान घायल हो गए. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
इस प्रकरण की जांच शुरु रहते पूर्व मंत्री रामदास कदम ने बडा वक्तव्य किया है. उन्होंने कहा है कि योगेश कदम के वाहन की दुर्घटना कर उसे गाडी सहित खाई में धकेलने की साजिश थी. दुर्घटना के बाद योगेश कदम की गाडी भाग्यवश पुलिस की गाडी से जा टकराई इस कारण यह साजिश विफल हो गई. इस अवसर पर रामदास कदम ने कहा कि योगेश कदम दुर्घटना प्रकरण में पुलिस की गहन जांच जारी है. चालक को भी गिरफ्तार किया है. उसने जवाब दिया था कि बेे्रक फेल हो गए थे. लेकिन जब वाहन की जांच की गई तो ब्रेक फेल नहीं थे. चालक झूठ बोल रहा है आगे और पीछे पुलिस के वाहन रहते संबंधित डंपर चालक ने योगेश कदम की गाडी को 150 फुट तक घसिटा. यह गाडी और आगे गई होती तो खाई में गिर जाती ऐसा ही वह प्लान रहने की संभावना लग रही है. यदि योगेश कदम का वाहन पुलिस के वाहन से न टकराता तो वाहन गहरी खाई में गिर सकता था ऐसा भी रामदास कदम ने कहा. हमारा नसीब अच्छा था लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ था. इसी कारण मेरा बेटा बच गया वह चालक झूठ बोल रहा है यह साबित हो गया है. अब पुलिस ने दो स्थानों पर दो जांच दल भेजे है. चालक का पूरा रिकार्ड देखा जा रहा है, ऐसी जानकारी रामदास कदम ने दी.

Related Articles

Back to top button