रमेश धनुका की मुंबई एचसी के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्ति
न्या.गंगापुरवाला मद्रास हाईकोर्ट का संभालेंगे कामकाज
* केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
नई दिल्ली/ दि. 27-रमेश धनुका की मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर तथा मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाध्याीश पद पर न्या.संजय गंगापुरवाला की नियुक्ति की गई है. रमेश धनुका न्यायाधीश पद से 30 मई को सेवानिवृत्त हो रहे है. इन दोनों न्यायाधीशों की मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्ति करने संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से सिफारिश की थी. नियुक्ति संबंध में अधिसूचना केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जारी की है. रमेश धानुका के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार से 19 अप्रैल को की गई थी. 23 जनवरी 2012 से मुंबई हाइकोर्ट में न्या.रमेश धनुका मुख्य न्यायाधीश के रूप में सक्रिय है. बॉम्बे कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय गंगापुरवाला को मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. गंगापुरवाला ने 1985 में कानून का अभ्यास शुरू किया था. मुंबई उच्च न्यायालय में उन्हें 13 मार्च 2010 को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. मुंबई उच्च न्यायालय के अंतरिम मुख्य न्यायाधीश के रूप में वे 11 दिसंबर 2012 से काम कर रहे है.