महाराष्ट्र

पुणेे में खुलेगा रामटेक के कालिदास विवि का उपकेंद्र

मुंबई/दि.25 – नागपुर जिले के रामटेक में स्थित कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय का उपकेंद्र पुणे के बालेवाडी में खुलेगा. जबकि नाशिक स्थित यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय का विभागीय केंद्र पुणे ओर उपकेंद्र बारामती में शुरु होगा. बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. मंत्रालय में हुई बैठक में प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत मौजूद थे.
उपमुख्यमंत्री ने कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय का उपकेंद्र बनाने के लिए पुणे में तत्काल जगह उपलब्ध कराने के निर्देश अफसरों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति उपकेंद्र शुरु करने के लिए आवश्यक सभी जानकारी दें. कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र पूरा महाराष्ट्र है. पुणे में विश्वविद्यालय का उपकेंद्र स्थापित किया जाएगा. इस उपकेंद्र में संस्कृत भाषा समेत इंडोलॉजी, संस्कृत भाषांतर आधुनिक शिक्षा का पाठ्यक्रम पढाया जाएगा. जबकि पश्चिम महाराष्ट्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय का विभागीय केंद्र पुणे में खोला जाएगा. इस विभागीय केंद्र का उपयोग एक लाख से अधिक विद्यार्थी कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button