
मुंबई/दि.23 – पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवासस्थान ‘मातोश्री’ बंगले के सामने हनुमान चालिसा का पाठ करने की घोषणा विगत वर्ष अप्रैल माह में राणा दम्पति ने की थी. जिसके चलते मुंबई पुलिस ने राणा दम्पति के खिलाफ कानून व व्यवस्था बिगाडने का प्रयास करने संबंधी मामला दर्ज किया था. जिस पर कल 22 फरवरी को एक महत्वपूर्ण सुनवाई होने वाली थी. परंतु ऐन समय पर अदालत ने इस सुनवाई को कुछ समय के लिए आगे टाल दिया. जिसे राणा दम्पति के लिए एक तरह से राहत माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने विशेष अदालत में खुद को इस मामले से दोषमुक्त करने की मांग की थी. जिस पर अदालत ने मुंबई पुलिस से अपनी भूमिका स्पष्ट करने हेतु कहा था. पश्चात इस मामले पर 22 फरवरी को सुनवाई होनी थी. परंतु कल विशेष न्यायालय के न्यायमूर्ति रोकडे किसी कारणवश अनुपस्थित थे. जिसकी वजह से कल होने वाली सुनवाई को आगे टाल दिया गया. साथ ही अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है.