राणा दम्पति को दिंडोशी कोर्ट से मिली राहत
एक माह तक खार स्थित फ्लैट पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
मुंबई/दि.25-सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा को आज दिंडोशी की अदालत ने एक बडी राहत देते हुए खार स्थित फ्लैट के संदर्भ में अदालत के जरिये आवेदन करने हेतु एक माह का समय प्रदान किया है. साथ ही अगले आदेश तक मुंबई महानगरपालिका को इस संदर्भ में कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आदेश भी दिया है. जिसके चलते राणा दम्पत्ति को काफी बडी राहत मिल गई है.
बता दें कि, हनुमान चालीसा पठन को लेकर शिवसेना तथा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनानेवाले राणा दम्पति के लिए उस समय मुश्किले बढती नजर आयी, जब मुंबई मनपा ने खार परिसर स्थित राणा दम्पति के फ्लैट के भीतर नियमबाह्य व अनधिकृत निर्माण रहने की बात कहते हुए उन्हें उक्त निर्माण को गिराने के संदर्भ में दो बार नोटीस जारी की. ऐसे में राणा दम्पति ने इसे लेकर अदालत में गुहार लगायी और अदालत ने राणा दम्पति को बडी राहत देते हुए उन्हें खार स्थित फ्लैट के संदर्भ में न्यायालय के जरिये आवेदन करने हेतु एक माह का समय प्रदान किया. साथ ही अगले आदेश तक मुंबई मनपा को कोई भी कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया.