महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राणा दम्पति हाजिर हो….

मुंबई पुलिस ने भेजी नोटीस

* कोर्ट में हाजिर रहने कहा
* चार्जशीट होगी दाखिल
मुंबई/दि.6– अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के नाम मुंबई पुलिस ने एक नोटीस जारी करते हुए उन्हें आगामी 8 जून को मुंबई की अदालत में हाजिर रहने का आदेश दिया है. इस दिन मुंबई पुलिस द्वारा मुंबई की बांद्राा कोर्ट में राणा दम्पति के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जायेगी और इस समय राणा दम्पति को कोर्ट में उपस्थित रहने हेतु कहा गया है.
बता दें कि, विगत माह 23 अप्रैल को राणा दम्पति ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के मुंबई स्थित निजी आवास मातोश्री बंगले के सामने हनुमान चालीसा पढने की घोषणा की थी. जिसके बाद मचे हंगामे के चलते मुंबई पुलिस ने राणा दम्पति को गिरफ्तार किया था और उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल में रखा गया था. जहां से उन्हें जमानत पर रिहा किया गया. वहीं अब उन्हें आगामी 8 जून को न्यायालय में उपस्थित रहने हेतु कहा गया है. जब पुलिस इन दोनों के खिलाफ अदालत के समक्ष दोषारोपपत्र दाखिल करेगी. उल्लेखनीय है कि, आगामी 10 जून को राज्यसभा की 6 सीटों के लिए मतदान होना है. ऐसे में अपने खिलाफ चार्जशीट दर्ज हो जाने के बाद विधायक राणा राज्यसभा चुनाव में मतदान कर पायेंगे अथवा नहीं, यह सवाल राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button