अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राणा दंपति को हाजिर होने का आदेश

न्याय व्यवस्था आपको मजाक लगती है क्या?

मुंबई/दि.11- पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मातोश्री बंगले के बाहर हनुमान चालीसा पाठ के प्रकरण में पेशी पर न आने से सत्र न्यायालय गुरुवार को खासा खफा हो गया. न्यायालय ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को सुनवाई दौरान बार-बार अनुपस्थित रहने पर यह कहते हुए फटकारा कि, न्याय व्यवस्था आपको मजाक लगती है क्या? कोर्ट ने अगली सुनवाई पर अवश्य उपस्थित रहने के निर्देश सांसद और विधायक दंपति को दिए. अगली सुनवाई 28 अगस्त को है, उस दिन राणा को हाजिर रहना होगा.
अमरावती की सांसद नवनीत कौर और बडनेरा के विधायक रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ आंदोलन रखा था. मुंबई पुलिस ने कानून व व्यवस्था बनाए रखने राणा दंपति के विरुद्ध विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. इसी मामले में सत्र न्यायालय ने गुुरुवार को सुनवाई थी. तब सांसद और विधायक उपस्थित नहीं थे. जिससे न्यायधीश राहुल रोकडे नाराज हो गए. सुनवाई के समय राणा के वकील रिजवान मर्चंट, जांच अधिकारी, सरकारी वकील सुमेर पंजवानी भी अनुपस्थित थे. जज रोकडे ने कहा कि संसद सत्र शुरु है. जिससे नवनीत राणा के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के विषय में वे समझ सकते हैं. मगर विधायक राणा तो आ सकते थे.

Back to top button