महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राणा दम्पति हुए मुंबई की कोर्ट में पेश

पुलिस ने अदालत से की जल्द सुनवाई करने की अपील

* अदालत ने पुलिस को ही जमकर हडकाया
* अगली सुनवाई हेतु 27 जून की तारीख मुकर्रर
मुंबई/दि.15– हनुमान चालीसा मामले में विधायक रवि राणा तथा सांसद नवनीत राणा को दी गई जमानत रद्द करवाने हेतु मुंबई पुलिस द्वारा दायर याचिका पर आज हुई सुनवाई के दौरान राणा दम्पति अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. इस समय मुंबई पुलिस ने अदालत से अपनी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करते हुए फैसला सुनाने का निवेदन किया. जिस पर न्या. रोकडे ने मुंबई पुलिस को इस जल्दबाजी के लिए कडी फटकार लगायी. साथ ही मामले की सुनवाई के लिए 27 जून की तारीख मुकर्रर कर दी.
बता दें नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में हुई थी. हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज दिया था, इसके बाद मुंबई सेशंस कोर्ट ने दोनों को सर्शत जमानत दी थी. अदालत ने राणा दंपती को सशर्त जमानत देते हुए कहा था कि राणा दंपती द्वारा इस तरह का अपराध दोबारा नहीं किया जायेगा और वे गवाहों या सबूतों से भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे. कोर्ट ने यह भी कहा था कि राणा दंपती इस मुद्दे पर न ही प्रेसवार्ता करेंगे और न ही मीडिया या सोशल मीडिया पर कोई बयान देंगे. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ मुंबई सत्र न्यायालय में याचिका दायर करते हुए दोनों पर अदालत की अवमानना करने का आरोप लगाया है. इस याचिका में कहा गया है कि नवनीत राणा और रवि राणा ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है. ऐसे में उनकी जमानत को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाये. इस मामले में अदालत द्वारा जारी किये गये समन्स के चलते राणा दम्पति आज मुंबई सेशन कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए. वहीं अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 27 जून को करने का निर्णय लिया.

Related Articles

Back to top button