अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
राणे का दावा, साहेब आएंगे साथ
मुंबई/दि. 22 – केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया कि, विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद राकांपा नेता शरद पवार महायुति के साथ आ सकते हैं. अधिकांश एक्झीट पोल ने राज्य में महायुति की सरकार पुन: बनने का दावा किया है. ऐसे में नारायण राणे ने कहा कि, पार्टी के विधायकों के हित में और राज्य के हित में शरद पवार निर्णय कर सकते हैं. राणे ने दावा किया कि, नतीजे घोषित होने पश्चात शरद पवार ट्रैक बदल सकते हैं. पवार अब उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के साथ नहीं रहने का दावा कर राणे ने कह दिया कि, उद्धव ठाकरे दोबारा सीएम नहीं बन सकते. राणे के दावे से राजनीतिक हलकों में खलबली मची है. महाराष्ट्र के राजकारण को पूर्ण रुप से बदल देनेवाली घटना होगी. इसलिए अगले कुछ घंटो में क्या होता है, इस ओर निगाहें टिकी है.