महाराष्ट्र

राणे 139 करोड के मालिक, कर्ज 29 करोड का

केंद्रीय मंत्री के पास 9 किलो सोना और 28 किलो चांदी

रत्नागिरी /दि. 22– रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन के उम्मीदवार नारायण राणे के पास चल और अचल संपत्ति तथा विविध निवेश ऐसे मिलाकर कुल 139 करोड की संपत्ति है. 18 से 75 लाख रुपए मूल्य के 8 वाहन है तथा 29 करोड रुपए का कर्ज है.
नारायण राणे की पुरानी संपत्ति 12 करोड 47 लाख 86 हजार 281 तथा पत्नी नीलम के नाम दोगुनी यानि 24 करोड 14 लाख 83 हजार 308 रुपए की संपत्ति है. परिवार की इकठ्ठा संपत्ति मिलाकर कुल 54 करोड 49 लाख 42 हजार 730 रुपए की संपत्ति उनके पास है. इसमें 9033.25 ग्राम सोना, 28 किलो चांदी और 2136 हीरो के सेट है. नारायण राणे की पत्नी नीलम राणे और परिवार की मिलाकर 54 करोड 37 लाख 96 हजार 496 रुपए की अचल संपत्ति है. विविध बैंक, शेयर, बाँड के जरिए 30 करोड 9 लाख 46 हजार 860 रुपए का निवेश है.

* विनायक राऊत के पास 4.90 करोड की प्रॉपर्टी
– रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के उद्धव सेना से उम्मीदवार विनायक राऊत के पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर कुल 4 करोड 90 लाख 34 हजार 829 रुपए की संपत्ति रहने की बात उन्होंने अपने नामांकन के समय दिए शपथपत्र में दर्ज की है.
– उनकी पत्नी श्यामल यह अचल संपत्ति में उनसे 16 लाख 73 हजार रुपए से धनवान है. पिछली बार राऊत की चल संपत्ति 3 करोड 87 लाख रुपए थी. इस बार उनकी संपत्ति में 38 लाख की बढोतरी हुई है.

* राणे परिवार के पास साढे 13 करोड के आभूषण
राणे परिवार के कुल मिलाकर 9033.25 ग्राम सोना, 28 किलो चांदी और 2136.55 हिरे ऐसे कुल 13 करोड 43 लाख 37 हजार 117 रुपए के आभूषण है.

* कर्जदार भी है राणे दम्पति
राणे दम्पति के नाम पर 29 करोड 12 लाख 43 हजार 253 रुपए कर्ज है.

Related Articles

Back to top button