अमरावतीमहाराष्ट्र

रंगलीला होली फेस्टीवल रहा शानदार

अमरावती /दि.29– हाल ही में होली पर्व के निमित्त स्थानीय सांस्कृतिक भवन के लॉन पर रंगलीला अमरावती होली फेस्टीवल का रंगारंग आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख अतिथि के तौर पर युवा उद्योजक एवं पीआर पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष श्रेयश प्रवीण पोटे तथा कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक गुरु गजाननधाम व बिरला ओपन माईंड स्कूल के संचालक सुधीर वाकोडे एवं एस. आर. बिल्डर एण्ड डेवलपर के संचालक सचिन वानखडे विशेष तौर पर उपस्थित थे. इन सभी गणमान्यों का रंगलीला होली फेस्टीवल के आयोजक ऋषिकेश जाधव, आदित्य निर्मल पाटिल, प्रणल किटूकले, संदीप हाडोले व अक्षय गुप्ता द्वारा सत्कार किया गया.

Back to top button