सराफा दुकान से 4 लाख रुपए का राणी हार चोरी
शहर के रोडा ज्वेलर्स की घटना, मामला दर्ज
दिग्रस /दि. 21– शहर के कमानगेट परिसर के सराफा लाइन की रोडा ज्वेलर्स सराफा दुकान में दो अज्ञात महिला, एक युवती ने चेहरे पर दुपट्टा और रुमाल बांधकर सोने का हार दिनदहाडे उडा लिया. यह घटना शनिवार को दोपहर 4 बजे के दौरान घटित हुई. इस प्रकरण में रविवार को दिग्रस पुलिस थाने में शातीर चोर पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक शहर में रहनेवाले संतोष रोडा का दिग्रस कमानगेट परिसर के सराफा लाइन में रोडा ज्वेलर्स है. शनिवार को दोपहर में दो महिला चेहरे पर दुपट्टा और एक युवती रुमाल बांधकर खरीदी करने के लिए पहुंची थी. उन्होंने केवल तीन मिनट में दिनदहाडे दुकान से सोने का 29 ग्राम का राणी हार चुरा लिया. जिसकी कीमत 4 लाख रुपए है. यह बात 19 जनवरी को सराफा दुकान खोलने के बाद प्रकाश में आई. सीसीटीवी फूटेज की जांच करने पर दो महिला बैठी हुई थी और एक युवती हार चुराने के लिए हाथ डालती दिखाई दी. इस प्रकरण में रोडा ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला व युवती के खिलाफ धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया है. निरीक्षक सेवानंद वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक किशोर मुरकुटे और रवींद्र जगताप मामले की आगे जांच कर रहे है.
* शहर के हनुमान नगर में घरफोडी
यवतमाल शहर के हनुमान मंदिर परिसर के बंद मकान का ताला तोडकर शातीर चोर ने 56 हजार 700 रुपए के सोने के आभूषण चुरा लिए. यह घटना सोमवार 20 जनवरी को उजागर हुई. सचिन जयसिंगपुरे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अवधूतवाडी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.