महाराष्ट्र

उच्च न्यायालय में हंगामा मचानेवाली बलात्कार पीडित युवती लापता

मां ने दर्ज की पुलिस में शिकायत, पुलिस प्रशासन में खलबली

नागपुर /दि. 12– वाडी के एक बीयरबार संचालक द्वारा एक 23 वर्षीय आदिवासी युवती पर दुष्कर्म किया गया. यह युवती बुधवार की रात से घर से अचानक लापता हो जाने से खलबली मच गई है. पीडित युवती ने इस प्रकरण के मुख्य आरोपी को जमानत मिलने की गलत जानकारी मिलने पर मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में हंगामा मचा दिया था. तब पुलिस ने तत्काल इस युवती को कब्जे में ले लिया था. पश्चात महिला अधिकारियों के मार्गदर्शन में समुपदेशन किए जाने के बाद सूचना पत्र देकर उसे परिवार के कब्जे में दिया गया था. लेकिन बुधवार की रात वह अचानक घर से लापता हो गई. परिजनों ने उसकी काफी खोज की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. पीडिता की मां ने गुरुवार को वाडी पुलिस स्टेशन पहुंचकर उसकी बेटी लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तत्काल विविध दल तैयार कर लापता युवती की तलाश शुरु कर दी है.
पीडित युवती पर अत्याचार होने के बाद तनाव में है. इसके पूर्व उसने फिनाईल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. आरोपी ने उसे दो लाख रुपए का धनादेश देकर चुप कराने का प्रयास किया रहने का आरोप है. पीडिता ने वाडी और एमआईडीसी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दुष्कर्म और एट्रासीटी के आरोपी को बचाने का प्रयास होता रहने का आरोप किया था. इसी संभ्रम में बुधवार को मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में पीडिता ने हंगामा मचाया था. पीडित युवती ने खुद को न्याय देने की बात करते हुए सुरक्षा रक्षक के साथ विवाद किया. अचानक हुई इस घटना के कारण उच्च न्यायालय परिसर में वकील और तमाशबीनो की भीड इकठ्ठा हो गई थी. पुलिस ने रेलवे और बसस्टैंड के सीसीटीवी फुटेज देखना शुरु किए है. वह रेलवे स्टेशन से सेवाग्राम एक्सप्रेस में बैठकर गई रहने का अनुमान लगाया गया है. इस कारण वाडी पुलिस ने संबंधित रेलमार्ग और वहां की पुलिस को सूचित किया है. उसका मोबाईल घर पर ही रहने से पुलिस को उसकी खोज में दुविधा आ रही है.

Related Articles

Back to top button