महाराष्ट्रयवतमाल

रापनि ने पांच साल में दी 30 करोड की सहायता

हादसों में घायलों व मृतकों के परिजनों को राहत

यवतमाल/दि.26-धार्मिक यात्रा सुखमय और सुरक्षित हो, इसके लिए रापनि द्वारा सावधानी बरती जा रही है. बावजूद इसके हादसे होते है. ऐसी घटनाओं में घायल यात्रियों, मृतक के परिजनों को महामंडल द्वारा सहायता दी जाती है. विगत पांच सालों में रापनि ने दुर्घटना में हुए घायल व मृतकों के परिजनों को 29 करोड 542 रुपए की सहायता की गई. महामंडल की बसों का विगत 6 साल में नवंबर 2024 तक प्राणांतिक, गंभीर, मामूली ऐसे 14 हजार 672 हादसे हुए है. इसमें मृतकों की संख्या 1531 है. तो 18 हजार 556 लोग घायल हुए है. घायलों व मृतकों में बसों के यात्री, राहगीर, बस की टक्कर में घायल व मृत्यु ऐसों का समावेश है.
एसटी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 500 से 1 हजार रुपए तक तत्काल सहायता दी जाती है. मृतक के परिवार को तत्काल सहायता के तौर पर 10 हजार रुपए दिए जाते है. घायलों को उपचार के लिए यदि और भी रकम की आवश्यकता रहने पर और भी रकम दी जाती है. मृतक के परिजनों ने आवश्यक दस्तावेज की पूर्तता करने के बाद अंतिम नुकसान भरपाई प्रदान की जाती है. सर्वाधिक मदद 2022-23 इस वित्त वर्ष्ज्ञ में 8 करोड 64 लाख रुपए दी गई है.
* साल निहाय मदद
2018-19 इस वर्ष में 8 करोड 13 लाख, 20219-20 में 4.29 करोड, 2020-21 में 3.36 करोड, 2021-22 में 5 करोड 10 लाख तथा 2022-23 में 6 करोड 64 लाख रुपए सहायता घायलों और दिवंगत व्यक्ति के परिवार को दी गई है. 2023-24 के नवंबर अंत तक घायलों को 10 लाख 43 हजार रुपए मदद देकर राहत दी गई है.
* 1153 कर्मचारी घायल
रापनि बसों के विगत पांच साल में और नवंबर 2024 तक हुए हादसों में 1153 कर्मचारी घायल हुए है. इन कर्मचारियों को भी महामंडल के नियमानुसार सहायता दी जाती है. इसके अलावा हादसों में 45 रापनि कर्मचारियों की मृत्यु हुई है.

 

Back to top button