महाराष्ट्र

नागपुर में मिली दुर्लभ छिपकली

अजगर जैसी है बनावट

* लोगों ने समझा घोडफोड
नागपुर/दि.09– शहर के आऊटर रोड पर एक पैदल चल रहे राहगीर को एक अजीब सी छिपकली दिखाई दी. उसने तुरंत ही वाईल्ड लाईफ वेलफयर सोसायटी के अधिकारी को फोन पर इसकी जानकारी दी. राहगीर की बात सुनकर संस्था के सदस्य गौतम वाईकर, नितीन भावककर घटना स्थल पर पहुंचे. जहां उन्हें यह दुर्लभ प्रजाती की छिपकली नजर आई. उसे गोरेवारा के क्युरेटर दीपक सावंत ने छिपकली के बारे में जानकारी दी कि यह छिपकली दुर्लभ गिरी गेकोयेला प्रजाती की है. इस छिपकली का नाम वरद गिरी वैज्ञानिक के नाम पर नामांकित किया गया है. फिलहाल इस छिपकली का नाम कोलेगल गेको है. यह छिपकली घोडफोड की तरह दिखाई देती है. बहुत से लोगों को इसके बारे में अनजान है. लोगों को लगता है कि यह जहरीली है, इस लिए कई लोग इसे मार डालते है. मगर यह छिपकली जहरीली नही होती. जैवविविधता के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. शहरीकरण के कारण ऐसी दुर्लभ छिपकली का अस्तित्व को धोका निर्माण हो रहा है.

Related Articles

Back to top button