
मुंबई /दि. 26– विधानसभा चुनाव में भेदभाव किए जाने के आरोप में राज्य की पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला को अपने पद से हटा दिया गया था. अब आचार संहिता समाप्त होते ही उनकी पुन: एक बार राज्य के पुलिस महासंचालक पद पर नियुक्ति की गई है.
इस संदर्भ में फाईल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पहुंचाई गई थी. चुनाव के दौरान पुलिस दल के वाहनों में सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों रसद पुराने का आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार ने उन पर लगाया था. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी पक्षपात करने का आरोप लगाया था. जिसमें चुनाव आयोग के विशेष निरीक्षकों की रिपोर्ट पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने 4 नवंबर को रश्मी शुक्ला को महासंचालक पद से हटाकर उनकी जगह पर संजय वर्मा की नियुक्ति के आदेश दिए थे. सरकार द्वारा वर्मा को विधानसभा चुनाव तक राज्य पुलिस महासंचालक पद पर नियुक्त किया गया था और रश्मी शुक्ला को छुट्टी पर भेज दिया गया था.
रविवार को आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात सोमवार को राज्य की आचार संहिता समाप्त होने की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गई. उसके पहले रश्मी शुक्ला ने रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर पुन:र्नियुक्ति की विनंती किए जाने की जानकारी सामने आई. इसके अनुसार सोमवार को गृह विभाग ने शुक्ला की पुन: महासंचालक पद पर नियुक्ति किए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भिजवाया. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद उनकी नियुक्ति का आदेश निर्गमित किया जाएगा. जिसमें आज उनके पुन: पदभार स्वीकारने की संभावना है.