मुंबई/दि. 11 – बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (rati agnihotri) को फैंस कैसे भूल सकते हैं. बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाली रति ने 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. हालांकि फिल्मों की बात करें तो महज 16 साल की उम्र में वह सिनेमा की दुनिया में आ गई थीं.
एक्ट्रेस को सिनेमा में लाने का श्रेय तमिल निर्देशक भारती राजा को जाता है. कहते हैं वह अपनी एक फिल्म के लिए एक नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे और रति के रूप में उनकी ये खोज खत्म हुई थी. क्या आप जानते हैं अपनी पहली ही फिल्म से रातों रात स्टार बनने वाली रति अग्निहोत्री इन दिनों कहां हैं.
-
पहली ही फिल्म से मिली थी सफलता
1979 में फ़िल्म पुदिया वरपुकल से रति ने करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म से वह रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं. रति की एक्टिंग और खूबसूरती दोनों पर फैंस फिदा हो गए थे. कहते हैं कि एक्ट्रेस ने करीब 3 सालों में 32 कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया.
-
बॉलीवुड में रखा कदम
साउथ में अपार सफलता पाने के बाद रति अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में कदम रखा था. बॉलीवुड में भी पहली ही फिल्म से वह स्टार बन गई थीं. उन्होंने 1981 में रिलीज हुई फिल्म एक दूजे के लिए से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह फर्ज और कानून, कुली, तवायफ, हुकूमत जैसी अनगिनत फिल्मों में नजर आईं.
-
रति की शादी
फिल्मी दुनिया से दूर रति अग्निहोत्री ने बिजनेसमैन और आर्किटेक्ट अनिल विरमानी से शादी की थी. करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने 1985 को सात फेरे लिए थे. शादी के बाद रति ने खुद को पूरी तरह से फिल्मों से दूर कर लिया था.
-
पति पर एक्ट्रेस ने लगाए आरोप
फिल्मों से दूर होने के बाद एक्ट्रेस 2015 में तब सुर्खियों में आईं थी, जब एक्ट्रेस ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने थाने जाकर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. एक्ट्रेस ने शिकायत में कहा था कि अनिल उनके साथ मारपीट करते हैं और साथ ही उनका मानसिक शोषण भी करते हैं.एक्ट्रेस ने कहा था कि वह 30 साल से ये सब झेल रही हैं. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने पति से तलाक भी ले लिया था.
-
रति का कमबैक
शादी के बाद रति ने अपने फ़िल्मी करियर में एक लम्बा ब्रेक लिया था. शादी के करीब 16 साल बाद वह बड़े पर्दे पर फिल्म कुछ खट्टी-कुछ मीठी में दिखाई दीं, इस फिल्म में उन्होंने काजोल की ग्लैमरस माँ का किरदार निभाया था. इस फिल्म के अलावा वह यादें जैसी फिल्म में भी दिखाई दीं. इसके साथ ही वह साल 2016 में एक तेलुगु फिल्म में नजर आई थीं.
हालांकि अब रति एक लंबे समय से फिर से फिल्मों से दूर हैं.रति अब अपने बच्चों के साथ निजी वक्त गुजार रही हैं. हालांकि उनके चाहने वाले फिर से एक्ट्रेस को पर्दे पर देखने को बेताब हैं.