महाराष्ट्र

एक लाख रुपए सालाना आय वालों का राशन कार्ड होगा रद्द

मुंबई /दि.2 – प्रदेश में सालाना एक लाख रुपए आय वाले सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी कंपनियां के कर्मचारियों के राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे. केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने फर्जी राशन कार्ड की खोजबीन के लिए अभियान शुरु किया है. 1 फरवरी से 30 अप्रैल 2021 तक चलने वाले इस अभियान के लिए राज्य सरकार की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है. इसके मुताबिक शहरों में रहने वाले राशन कार्ड धारकों से फार्म भरवाया जाएगा. फार्म के साथ निवास प्रमाण पत्र के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, कंपनी का परिचय पत्र, किराया रसीद, किरायानामा और एलपीजी क्रमांक जैसे कागजात देने होंगे. प्रमाण न देने वालों का राशन कार्ड निलंबित कर दिया जाएगा. संबंधित कागजात जमा करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इसके बावजूद कागजात न जमा करने पर राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. सालाना एक लाख रुपए आय वाले सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी कंपनियों के कर्मचारियों के राशन कार्ड को तत्काल अपात्र घोषित कर रद्द करने के साथ ही उनकी मांग के अनुसार नियमों के तहत दूसरा राशन कार्ड जारी किया जाएगा.

  • एक पत्ते पर दो राशन कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे

शासनादेश के मुताबिक, एक पत्ते पर दो राशन कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे. अभियान के दौरान राशनकार्ड से संबंधित कागजात के फर्जी होने की दशा में मामले की सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए है. इस बात का खास ख्याल रखने को कहा गया है कि, किसी विदेशी नागरिक के पास राशन कार्ड नहीं होना चाहिए.

Related Articles

Back to top button