महाराष्ट्रमुख्य समाचार

100 रुपए में राशन, 7 करोड लोगों की दिवाली

प्रकाश उत्सव मनाओ शानदार

* शिंदे-फडणवीस सरकार का निर्णय
* दशहरें पर दिवाली का उपहार
मुंबई/दि.4 – दिवाली पर गरीबों को दिलासा देने शिंदे सरकार ने आज महत्वपूर्ण निर्णय किया. मंत्रिमंडल की बैठक पश्चात इस निर्णय की घोषणा करते हुए बताया गया कि, राशन दुकानों से केवल 100 रुपए में 1 किलो रवा, 1 किलो चना दाल, 1 किलो शक्कर और 1 किलो तेल मिलेगा. जिससे वे दिवाली का पर्व मना सके. इस निर्णय का प्रदेश के 7 करोड लोगों को लाभ मिलने वाला है.
* 1.62 लाख राशन कार्ड धारक
देश की तरह महाराष्ट्र में भी दिवाली का त्यौहार बडे प्रमाण में मनाया जाता है. घर-घर मिष्ठान्न और फराल बनाने की पद्धत और परंपरा है. गरीबों को भी उत्सव मनाने की दृष्टि से राज्य सरकार ने यह पैकेज घोषित किया है. इससे 7 करोड लोग लाभान्वित होंगे. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट बैठक पश्चात बताया कि, दिवाली उपलक्ष्य 1.62 लाख राशन कार्ड धारकों को शक्कर, रवा, चना दाल और तेल का पैकेज केवल 100 रुपए में दिया जाएगा. हालांकि तत्काल इस वितरण की व्यवस्था का खुलासा नहीं हुआ था. किंतु गरीबों के लिए यह अच्छी खबर शिंदे सरकार ने दी है.
* पुलिस को होम लोन
मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस दल के अधिकारी और अंमलदारों को पहले के समान घर बनाने के लिए बैंकों के माध्यम से कर्ज मिलेगा. एक फैसला नागपुर मेट्रो रेल को लेकर हुआ है. उसके संशोधित खर्च को कैबिनेट ने मान्यता दे दी. आपत्ति प्रबंधन प्रकल्प के कियान्वयन हेतु केंद्र या राज्य सरकार की कंपनी को प्रकल्प क्रियान्वयन यंत्रणा के रुप में नियुक्त करने का निर्णय कैबिनेट ने किया है. इस बीच भाजपा और शिंदे गुट के नेताओं ने सरकार के राशन वाले फैसले का स्वागत किया और दशहरें पर दिवाली गिफ्ट की संज्ञा दी.

Back to top button