
मुंबई /दि.16- राज्य के गांव कस्बों के 7 करोड लाभार्थियों को राशन का वितरण करने वाले राशन दुकानदारों के कमिशन में प्रति क्विंटल 20 रुपए की बढोत्तरी की जाने वाली है. अब कमिशन 150 रुपए की बजाय 170 रुपए करने का निर्णय उपमुख्यमंत्री तथा अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई बैठक में लिया गया.
केंद्र की मान्यता रहे और नाफेड के जरिए उपलब्ध होने वाली 10 जीवनावश्यक वस्तुओं की बिक्री राशन दुकान से करने की अनुमति देने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया. इस निर्णय के कारण राशन दुकानदारों की प्रलंबित मांगे पूर्ण होने से दुकानदारों की संगठना ने राज्य सरकार का आभार माना है.
* गुजरात की वितरण यंत्रणा का करेंगे अभ्यास
– भारतीय अन्न महामंडल के गोदाम से राशन दुकान तक अनाज की आपूर्ति करने के लिए एक प्रभावी यंत्रणा कार्यरत है. यह यंत्रणा द्रूत गति, सक्षम बनाने के लिए नागरी आपूर्ति विभाग प्रयासरत है.
– इसके लिए अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र के लिए उपयुक्त साबित हो ऐसी खरीदी, वितरण, नियंत्रण, देखरेख यंत्रणा खडी करने का निर्णय बैठक में लिया गया. इसके लिए गुजरात की यंत्रणा का भी अभ्यास किया जाएगा.