बुलढाणा/दि.1– जिले के लाखो राशनकार्ड धारको के लिए खुशी की खबर है. अब हाथ का अंगूठा न लगने पर भी राशन मिलनेवाला है. साथ ही बायोमेट्रीक पहचान बताने की प्रक्रिया भी द्रूतगति से होनेवाली है. इस कारण जिले के लाखो लाभार्थियों की ही नहीं बल्कि डेढ हजार से अधिक राशन दुकानदारों की बडी समस्या दूर होनेवाली है.
जिले को नई फोरजी ई-पॉस मशीन प्राप्त हुई है. इसमें हाथ का अंगूठा ही नहीं बल्कि आंखो का स्कैनिंग करने की सुविधा भी उपलब्ध है. अंगूठा नहीं लगा तो आंखो का स्कैनिंग कर कार्डधारक की पहचान कर उसे राशन दिया जा सकेगा. इस कारण कोई भी लाभार्थी राशन से वंचित नहीं रहेगा. पहले की मशीन में यह सुविधा नहीं थी. साथ ही पुरानी ई-पॉस मशीन टूजी थी. इस कारण धिमी गति के नेटवर्क के कारण एक लाभार्थी का अंगूठा लेने में काफी समय लगता था. इस कारण दुकानदार, शिकायत निवारण यंत्रणा भी त्रस्त थी. फाईवजी के दौर में टूजी मशीन कालबाह्य हो गई थी. इस पृष्ठभूमि पर जिले को अत्याधुनिक व फोरजी ई-पॉस मशीन प्राप्त हुई है. जिला आपूर्ति कार्यालय की तरफ से 13 तहसील कार्यालयों को इस मशीन का वितरण किया गया है. तहसील के माध्यम से 1536 दुकानदारों को इसके समयासारिणी अनुसार वितरण किया जा रहा है. तहसील निहाय बुलढाणा में 150, चिखली 171, देऊलगांव राजा 83, सिंदखेडराजा 123, मेहकर 179, मोताला 111, मलकापुर 81, नांदूरा 102, जलगांव जामोद 99, संग्रामपुर 98, खामगांव 158, शेगांव 90 और लोणार तहसील में 96 फोरजी ई-पॉस मशीन का वितरण किया जा रहा है.